सांसद-विधायक ने तोपचांची में की करोड़ों की सड़क योजनाओं का शिलान्यास
डीजे न्यूज,
तोपचांची, धनबाद : प्रधानमंत्री सड़क योजना कार्यक्रम के तहत टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तोपचांची प्रखंड के विभिन्न गांवों में आधा दर्जन सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास संसद चंद्रप्रकाश
चौधरी एवं विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने संयुक्त रूप से किया।
करोड़ों की लागत से बनने वाली पीएम सड़क योजना के अंतर्गत एक साथ 6 सड़क का शिलान्यास सत्कीरा से सिंहडीह स्कूल, खांतडीह से हनुमान पहाड़ी, कुडामु से खारियो, मानटांड़ से शयामदीह,गणेशपुर से बेलमी, एवम गंगापुर से बढ़ती कुल्ही तक का सड़क निर्माण होना है।
इस दौरान सांसद चौधरी ने कहा कि सभी सड़को का जीर्णोद्धार किया जा रहा। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास के लिए पूरे टुंडी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 16 सड़कों का निर्माण कार्य होना है। अब सभी ग्रामीण पथ सुदृढ़ और सुसज्जित होंगे जिससे ग्रामीणों की आवागमन के साधन आसान होगी।
मौके पर तोपचांची प्रमुख आनंद महतो, संसद प्रतिनिधि संतोष कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, बसंत महतो, मिलन महतो, दिनेश महतो, मोती महतो, गंगा तिवारी, सुरेश महतो, उपमेयर रामगढ़ मनोज महतो, प्रमोद दुबे, राजेश पांडेय, किसून दुबे, सुदर्शन दुबे, नित्यानंद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।