Advertisements


ईद और रामनवमी को लेकर आज बरवाडीह थाना में होगी शांति समिति की बैठक
डीजे न्यूज, बरवाडीह(लातेहार): जिला प्रशासन के निर्देश पर बरवाडीह थाना परिसर में आज गुरुवार की शाम ईद और रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि इस बैठक में शांति समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अखाड़ा समिति और आम गणमान्य लोगों से शामिल होने की अपील की गई है ताकि इन त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बना रहे।
