ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकों से जोड़ेगा जेआरजी का मोबाइल वैन : नमन लकड़ा

0
IMG-20220622-WA0002

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को जेआरजी बैंक के मोबाइल वैन को झंडा दिखा कर उपायुक्त कार्यालय से रवाना किया। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि नाबार्ड के तत्वावधान में जेआरजी बैंक ने वित्तीय साक्षरता के लिए एक मोबाइल वैन तैयार किया है, जो सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को बैंक से जोड़ने का प्रयास करेगा एवं उन तक अधिकतम वित्तीय लाभ पहुंचाने का कार्य करेगा। इस बाबत जेआरजी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बिजय प्रकाश ने बताया कि जेआरजी बैंक ने इस वित्तीय वर्ष को वित्तीय समावेशन का वर्ष घोषित किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता हेतु बैंक अनेक प्रयास कर रहा है जिससे कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक बैंक की सुविधा को पहुंचाया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस मोबाइल वैन में वह सारी सुविधा प्राप्त होगी, जो अब तक बैंक के शाखा में जाने के बाद प्राप्त होती थी। जैसे बचत खाता खुलवाना, सामाजिक सुरक्षा बीमा, नगद लेन-देन, विभिन्न प्रकार के ऋण के बारे में जानकारी प्राप्त करना। इसके साथ ही इस मोबाइल वैन में मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, बीमा राशि का भुगतान इत्यादि अनेक प्रकार के लाभ मिलेंगे। साथ ही साथ सरकार दवारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इस कार्यक्रम के मौके पर उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, क्षेत्रीय प्रबंधक विजय प्रकाश, नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष प्रकाश, जेआरजी बैंक के वरीय प्रबंधक कमल किशोर, प्रदीप कुमार बरनवाल, वित्तीय साक्षरता प्रबंधक उत्तम कुमार मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *