आदर्श शिक्षक हैं सुनील कुमार

Advertisements

आदर्श शिक्षक हैं सुनील कुमार

प्राथमिक विद्यालय महतो पाड़ा सोनारी के प्रधानाध्यापक को स्थानांतरण पर दी गई भव्य विदाई

डीजे न्यूज, जमशेदपुर : प्राथमिक विद्यालय महतोपाड़ा, सोनारी के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार का प्रोन्नति के फलस्वरुप स्थानांतरण हो जाने के उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से सुनील कुमार का शुक्रवार को “विदाई सह सम्मान समारोह” आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष रूद्र प्रसाद महतो, वर्तमान अध्यक्ष जानकी कर्मकार, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, वर्तमान उपाध्यक्ष संजय केसरी, संयुक्त सचिव माधिया सोरेन के साथ ही विद्यालय के कई अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण, विद्यालय के वर्तमान तथा कई पूर्व छात्र मौजूद थे।
सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सुनील कुमार को माला पहनाकर, बुके देकर एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा स्वागत भाषण विद्यालय के वर्तमान प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा दिया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने सुनील कुमार को एक आदर्श शिक्षक बताते हुए कहा कि कुमार के कड़ी मेहनत, लगन एवं ईमानदारी का ही परिणाम है कि प्राथमिक विद्यालय महतोपाड़ा में उनके कार्यकाल में विद्यालय का काफी विकास हुआ है। इस विद्यालय की गणना प्रखंड ही नहीं जिले के अच्छे विद्यालयों में की जाती है। उनके कार्यकाल में ही विद्यालय भवन का निर्माण हुआ था। इस विद्यालय को संवारने में सुनील कुमार के योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। विद्यालय परिवार को सदैव उनकी कमी खुलती रहेगी। कुमार के कार्यकाल में हुए विद्यालय विकास की उपस्थित सभी लोगों ने काफी प्रशंसा की। विद्यालय का वर्तमान प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सुनील के विद्यालय से स्थानांतरण होने पर उनकी कमी हमेशा खलेगी। उन्होंने कहा कि सुनील से बहुत कुछ सीखा है जिसका लाभ वे अपनी सेवा के दौरान विद्यालय विकास में दे सकेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों तथा अभिभावकों द्वारा कुमार को उपहार देकर सम्मानित किया गया। सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्हें सभी से काफी सहयोग मिला और अपने कर्तव्य का पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया। सभी के सहयोग का ही परिणाम है कि आज विद्यालय में सभी आवश्यक भौतिक संसाधन उपलब्ध है एवं इस क्षेत्र में विद्यालय की गिनती एक अच्छे सरकारी विद्यालय के रूप में होती है। उन्होंने भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका संध्या कुमारी ने दिया। विदायी के इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र, अभिभावक, एसएमसी सदस्य तथा शिक्षक भावूक हो गए तथा सभी की आंखें नम हो गई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top