Advertisements


वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक से मिला ईसीआरकेयू का प्रतिनिधिमंडल
डीजे न्यूज, धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को धनबाद रेल मंडल के नए वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल अहमद से मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने कमर्शियल विभाग के कर्मचारियों का पे लेवल 7 का अपग्रेडेशन सहित अन्य समस्याओं पर वार्ता की। वाणिज्य प्रबंधक ने कर्मियों की के समस्याओं के निराकरण करने का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में अपर महामन्त्री मो. जियाउद्दीन, केंद्रीय संगठन सचिव नेताजी सुभाष, जितेंद्र कुमार साव, एन के खवास, अजय कुमार तिवारी, रविंद्र कुमार रवानी, रामेश्वर कुमार, इंद्र मोहन सिंह, रणधीर कुमार, रंजीत कुमार, पिंटु नंदन, अमित कुमार, मंटू सिन्हा,भानु प्रताप और विश्वजीत मुखर्जी शामिल थे।
