










पश्चिमी सिंहभूम में परसाबहाल नदी पर बन रहा पुल, इंजीनियरों ने किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, बंदगांव(पश्चिमी सिंहभूम) : कराइकेला थाना क्षेत्र के पुरानाडीह स्थित परसाबहाल नदी पर बन रहे पुल का विशेष प्रमंडल के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जितेंद्र पासवान एवं सहायक अभियंता अमर रविदास ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुल की बुनियाद का जायजा लिया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी।
हाइड्रोलिक मशीन से तेजी से हो रहा निर्माण
निरीक्षण के दौरान इंजीनियर जितेंद्र पासवान ने बताया कि इस पुल के निर्माण में हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग किया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्य तय समय पर पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि यह पुल ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे विधायक सुखराम उरांव के प्रयासों से मंजूरी मिली।
जून तक पूरा होगा फाउंडेशन कार्य
इंजीनियर ने जानकारी दी कि पुल का फाउंडेशन कार्य जून तक पूरा हो जाएगा और अगले साल पुल का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इस पुल का निर्माण 6 पिलर और 5 स्पेन के साथ आधुनिक तकनीक से किया जा रहा है।
जिले में पहली बार नई तकनीक का इस्तेमाल
इंजीनियर ने बताया कि जिले में पहली बार इस पुल के निर्माण में नई तकनीक की हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग किया जा रहा है, जिससे इसकी गुणवत्ता और मजबूती बेहतर होगी। उन्होंने निर्माण कार्य देख रहे सत्यम बिल्डर के इंचार्ज को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
केरा जानुमबेड़ा नदी पर भी जल्द बनेगा पुल
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि केरा जानुमबेड़ा नदी पर पुल निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में और सुविधा मिलेगी। इस मौके पर बिक्रम अग्रवाल, संजय चंदोलिया समेत विभागीय कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।













































