
तिसरी में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट, पिता-पुत्र गिरफ्तार
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के घंघरीकुरा गांव में मंगलवार को सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में संतोष यादव नामक व्यक्ति घायल हो गया, जिनका सिर फट गया।
घटना के बाद संतोष यादव ने तिसरी थाना में आवेदन देकर गांव के ही भागीरथ पंडित और उनके पुत्र पप्पू कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
परिजनों का दावा – झूठे आरोप में फंसाया गया
गिरफ्तार किए गए भागीरथ पंडित और उनके पुत्र पप्पू कुमार ने आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान कमिटी के कहने पर वे डीजे बजाने गए थे। इसी बीच जुलूस में कुछ लोगों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। जब वे बीच-बचाव करने पहुंचे, तब भागीरथ पंडित का दाहिना हाथ भी फ्रैक्चर हो गया।
भागीरथ पंडित और पप्पू कुमार का कहना है कि विवाद मौके पर ही शांत हो गया था, लेकिन बाद में संतोष यादव ने थाना में आवेदन देकर उन्हें झूठे आरोप में फंसा दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस में आपसी विवाद हुआ था, जिसके कारण यह घटना घटी। पुलिस का कहना है कि यदि कोई नई जानकारी मिलती है तो उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।