
जेपी हॉस्पिटल और डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल के बीच समझौता
हर मरीज को बेहतरीन इलाज देना, स्वास्थ्य सेवाओ को और अधिक सुलभ एवं उन्नत करना ही हमारा उद्देश्य : नित्यानंद मंडल
डीजे न्यूज, धनबाद : जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, धनबाद के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
विशेषज्ञ सेवाओं के साथ 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा
समझौते के तहत, जेपी हॉस्पिटल अगले दो वर्षों (31 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2027) तक रेलवे लाभार्थियों को 24 घंटे कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, जनरल सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेफ्रोलॉजी (डायलिसिस सहित), यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, नवजात शिशु रोग, ऑर्थोपेडिक्स, नेत्र विज्ञान, ईएनटी, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी और इंटेंसिव केयर जैसी चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करेगा।
रेलवे लाभार्थियों के लिए मुफ्त एम्बुलेंस सेवा
जेपी हॉस्पिटल, धनबाद रेलवे हॉस्पिटल से 10 किलोमीटर तक के दायरे में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान करेगा। वहीं, उपचार सीजीएचएस गैर-एनएबीएच रांची दरों के अनुसार या उससे कम शुल्क पर उपलब्ध होगा, जिससे मरीजों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।
जेपी हॉस्पिटल का मिशन–बेहतरीन चिकित्सा सेवा
समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान, जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने कहा :
“हम डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, धनबाद के साथ साझेदारी कर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह सहयोग रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा लक्ष्य है कि हर मरीज को बेहतरीन इलाज मिले और स्वास्थ्य सेवाएँ और अधिक सुलभ एवं उन्नत हों।”
जेपी हॉस्पिटल – स्वास्थ्य देखभाल में एक नई पहचान
जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता और नवाचार के साथ एक अग्रणी चिकित्सा संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इस समझौते के माध्यम से, अस्पताल धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को किफायती और उन्नत चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने के अपने लक्ष्य को और मजबूती से आगे बढ़ा रहा है।