
मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर में चला फायलेरिया उन्मूलन जागरूकता अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रतिनिधियों अजय कुमार सिन्हा और रंजीत वर्मा के निर्देशन में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें फाइलेरिया बीमारी, उसके लक्षण, बचाव और उपचार पर विस्तृत चर्चा की गई।
क्यूलेक्स मच्छर से फैलता है फाइलेरिया, सावधानी जरूरी
कार्यक्रम के दौरान WHO प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि फाइलेरिया एक संक्रामक बीमारी है, जो क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है। यह बीमारी शरीर के लसीका तंत्र को प्रभावित करती है, जिससे हाथीपांव (Elephantiasis) और हाइड्रोसिल जैसी गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं। इस संक्रमण का असर बचपन से ही शरीर पर पड़ता है, इसलिए समय पर दवा लेना बेहद जरूरी है।
10 फरवरी को विद्यालयों में वितरित की जाएगी फाइलेरिया की दवा
उन्होंने बताया कि 10 फरवरी से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) कार्यक्रम के तहत विशेष दवा वितरित की जाएगी, जिसका सेवन मध्याह्न भोजन के बाद करना अनिवार्य होगा।
प्रधानाध्यापक ने किया जागरूक, शिक्षक-छात्रों ने ली शपथ
विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण ने कहा कि रोग का उपचार करने से बेहतर है कि पहले ही सावधानी बरती जाए। उन्होंने सभी छात्रों से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में भाग लेकर दवा खाने की अपील की।
इस अवसर पर वरीय शिक्षक राज कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को फाइलेरिया उन्मूलन की शपथ दिलाई, वहीं बाल संसद की स्वास्थ्य मंत्री अंतरा कुमारी ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
स्वस्थ भविष्य के लिए जागरूकता जरूरी
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और समाज को फाइलेरिया के प्रति जागरूक करना और उन्हें इस बीमारी से बचाव के लिए प्रेरित करना था। WHO के इस अभियान के तहत हर व्यक्ति को दवा का सेवन कर फाइलेरिया मुक्त समाज बनाने में सहयोग देना चाहिए।