एसीबी टीम के अधिकारीयों ने नीलेश कुमार सिंह के लोयाबाद स्थित आवास को खंगाला
डीजे न्यूज़ लोयाबाद:
एसीबी की टीम के अधिकारीयों द्वारा रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर नीलेश कुमार सिंह को उनके आवास पर ले जाया गया जहां एसीबी की टीम द्वारा उनके पूरे आवास को खंगाला गया।घर की तलाशी में एसीबी टीम को हाथ क्या लगा इसकी जानकारी नहीं हो पाई ।नीलेश लोयाबाद थाने में करीब तीन साल से पदस्थापित थे। 2018 में बहाली के बाद चार सब इंस्पेक्टर अमित मार्की,दिवाकर वर्मा,मो समी, और नीलेश कुमार सिंह को थाने में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजा गया था ।इस घटना के बाद थाने के सभी पुलिस कर्मी सहमे हुए हैं।
मामला क्या है।
______________________________
कनकनी में हरेंद्र चौहान और राहुल चौहान के गुटों के बीच मारपीट हुई थी।इस घटना में काउंटर केस दर्ज हुआ था।दोनो ओर से 30 लोग नमाजद आरोपी बनाए गए थे । कांड संख्या 22/2022 में राहुल और उसके भाई जेल में है।केस के अनुसंधानकर्ता नीलेश कुमार सिंह थे।सोमवार को न्यायालय में डायरी सुपुर्द करने गए थे।आरोप है कि डायरी भेजवाने के लिए राहुल के पिता सजेश चौहान से 50 हजार की मांग की गई थी। सजेश ने ही 15 हजार नीलेश को देकर एसीबी के हाथों पकड़वा दिया।मालूम हो कि सोमवार के दोपहर में कोर्ट में ही सजेश से रिश्वत लेते एसीबी के अधिकारीयों ने नीलेश को रंगे हाथ धर दबोचा।
नीलेश कुमार हमेशा विवादों में रहे।
__________________________________
नीलेश कुमार का कार्यकाल विवादों से भरा रहा।लोयाबाद के व्यवासयी और पत्रकारों से वे हमेशा उलझते रहे। इतना ही नही एक केस के अनुसंधान में नीलेश के खिलाफ में एक विधायक ने एसएसपी से शिकायत तक की थी। उक्त विधायक नीलेश के खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाने वाले थे। कुछ पुलिस अधिकारियों के आग्रह पर विधायक ने नीलेश को माफ कर दिया।