शिक्षक स्थानांतरण की त्रुटियों को ठीक करने की पहल शुरू

Advertisements

शिक्षक स्थानांतरण की त्रुटियों को ठीक करने की पहल शुरू

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने विभागीय उच्चाधिकारियों से की वार्ता 

डीजे न्यूज, रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से शिक्षक स्थानांतरण (ट्रांसफर) से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर वार्ता की, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए जल्द ही समाधान की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।

 

वार्ता के मुख्य बिंदु :

 

अंतर जिला स्थानांतरण:

 

दो साल पहले किए गए ऑनलाइन आवेदन अब अमान्य हो गए हैं। पोर्टल को नए सिरे से अपडेट किया गया है, जिससे शिक्षकों को दोबारा आवेदन का मौका मिलेगा।

 

 

 पारस्परिक स्थानांतरण 

 

कुछ शिक्षकों ने त्रुटिपूर्ण एंट्री के कारण डाटा फ्रीज कर दिया था, जिससे अब वे बदलाव नहीं कर पा रहे थे। इस मुद्दे को हल करने के लिए पोर्टल को अनफ्रीज करने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।

राममूर्ति ठाकुर ने बताया कि शिक्षकों के लिए यह राहत भरी खबर है कि स्थानांतरण प्रक्रिया में आई रुकावटों को दूर करने का कार्य तेज कर दिया गया है। अजाप्ता इस मुद्दे पर आगे भी दबाव बनाता रहेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top