काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली भव्य कलश यात्रा

0
IMG-20220531-WA0004

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : मंगलवार को लोयाबाद नौ नंबर में नव निर्मित काली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को कलश यात्रा और आकर्षक झांकियां निकाली गई। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी। 101 कुंवारी कन्या व महिलाएं कलश सर पर उठाकर इलाके का भ्रमण किया। इस दौरान लगाए जा रहे धार्मिक नारों से पुरा  इलाका भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर श्रमिक कल्याण , लोयाबाद  ,बांसजोडा , मदनाडीह आदि इलाको को भ्रमण करते हुऐ रानी तालाब पहुंचा। देवघर से आए आचार्य सदाननंद पाडे ,श्यामसुन्दर पांडे ,संतोष उपाध्याय ने बिधिवत पुजा अर्चना कर कलश में जल भरण कराया। इसके बाद इन इलाकों का भ्रमण करते हुऐ यात्रा मंदिर परिसर मे पहुंची। पुजा अर्चना कर सभी कलशों को स्थापित किया गया । प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य यजमान राजु नोनिया उनकी पत्नी ज्योति देवी , नंदन कुमार -पिंकी देवी  , सुजित कुमार और सुजाता देवी है। कलश यात्रा में कोलियरी पीओ  बीके झा , कांग्रेस नेता राज कुमार महतो, निवर्तामान पार्षद महाबीर पासी, विनय चौहान ,डॉ दिनेश यादव , अभिमन्यु नोनिया , गोरा नोनिया , भगवान दास ,  प्रकाश नोनिया , मनोहर नोनिया ,बरखा कुमारी , पल्लवी कुमारी , लवेन्द्र कौर , प्रिति पासवान ,रानी बर्मा , प्रिति कुमारी , अरूणा कुमारी , रेशमा कुमारी , अनिता कुमारी , सबिता कुमारी , एकता देवी आदि शामिल थे।
इस मौके पर पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *