
एसएसबी गिरिडीह ने मिलेट्स मेला आयोजित कर किया पोषण जागरूकता का आह्वान
डीजे न्यूज, गिरिडीह : 35वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), गिरिडीह द्वारा आज मिलेट्स मेला का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 150 प्रकार के मिलेट्स (श्री अन्न) से बने व्यंजन प्रदर्शित किए गए। इस पहल का उद्देश्य लोगों को मिलेट्स के पोषण संबंधी लाभों से अवगत कराना और इसके उपयोग को बढ़ावा देना था।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आर.पी. दास (DRCHO), डॉ. अनिल कुमार (CMO) पुलिस लाइन, गिरिडीह, गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, बैंक मैनेजर श्री विपिन कुमार झा (महेशलुंडी, गिरिडीह) तथा एसएसबी के अधिकारी और कार्मिक शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने मिलेट्स के स्वास्थ्य लाभों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोटे अनाज का सेवन संतुलित आहार का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।
इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट ने कहा कि एसएसबी मेस में नियमित रूप से मिलेट्स को शामिल किया गया है और जवानों सहित आम नागरिकों को भी इसके सेवन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
स्वस्थ जीवनशैली और पोषण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा, जिससे पारंपरिक और पोषक अनाजों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में यह आयोजन महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ।