जीटी रोड पर सड़क हादसा, महिला की मौत, आधा दर्जन जख्मी
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद एवं निमियाघाट के बीच जीटी रोड पर पावापुर स्थित पेट्रोल पंप के निकट शुक्रवार की रात एक कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक आठ वर्षीय बच्चा समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग तथा हरिहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। भारी मशक्कत से कार पर सवार पांच लोगों को निकाल कर 108 एम्बुलेंस से तोपचांची स्थित साहुबहियार सामुदायिक केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद सभी घायलों को धनबाद भेज दिया।
नेशनल हाइवे के निकट स्थित मोहन रजवार की पत्नी गुड़िया देवी(35)अपानी गोतनी के बेटा महेश कुमार(8) के साथ घर के बाहर सरकारी चापानल में बर्तन धो रही थी। तभी अचानक बोलेनो कार बिहार के मोहनिया से धनबाद की ओर जाने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गई। उक्त कार लगभग सौ मीटर दूर से ही हवा में तैरता हुआ चापानल में जोरद्दार टक्कर मारते हुए महिला तथा बच्चे को अपने चपेट में ले लिया। मौके पर महिला की मौत हो गई। मृत महिला को चापानल से घसीटते हुए लगभग बीस फीट दूर तक कार ले गई। चापानल को भी ध्वस्त कर दिया। इस घटना में एक ग्राहक सेवा केंद्र का भवन भी छतिग्रस्त हो गया।कार में सवार रणधीर (38)विराट(24)शिवम(26) के अलावा दो अन्य लोग जख्मी हुए।
घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। शव को घटना स्थल से काफी देर तक शव उठाने नही दिया। मृत महिला का पति मजदूरी करने चेन्नई गया हुआ है।उसकी एक चार वर्ष की बेटी नियति कुमारी तथा एक दस वर्ष के पुत्र आतिश कुमार है।
हरिहरपुर थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो, सहायक अवर निरीक्षक रघुनाथ मिंज, पावापुर पंसस आनंद महतो, जितेंद्र पांडेय, पप्पू मेहता सभी लोग स्वजनों तथा ग्रामीणों को समझाकर शव उठाने में सहयोग की। लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि सरकार से मिलने वाली मुआवजा का जो प्रवधान है, वह मिलेगा।