Advertisements

दर्शकों ने उठाया बांग्ला यात्रा का आनंद
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : चिटाहीधाम स्थित रामराज मंदिर में चल रहे वार्षिकोत्सव सह श्रीराम महायज्ञ के दौरान बुधवार रात बांग्ला यात्रा का आयोजन किया गया। बंधु मोहेल ओपेरा कोलकाता की टीम ने धरमेर कोल बातासे नोड़े का मंचन किया। कलाकारों ने यात्रा के माध्यम से कठिन चुनौतियों में हार नहीं माननी चाहिए को दर्शाया। कलाकारों की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। उदघाटन भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सीएमडी समीरन दत्ता ने किया। निदेशकों में मुरली रमैया व संजय सिंह आदि मौजूद थे। धनबाद सांसद ढुलू महतो एवं विधायक शत्रुघ्न महतो ने अतिथियों को रामराज मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गुरुवार को श्री श्री रविशंकर प्रवचन प्रस्तुत करेंगे।