सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठी चार्ज के खिलाफ टुंडी में जेबीकेएसएस ने सीएम का पुतला फूंका
सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठी चार्ज के खिलाफ टुंडी में जेबीकेएसएस ने सीएम का पुतला फूंका
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : रांची में सहायक पुलिस कर्मियों पर हुए लाठी चार्ज तथा जेबीकेएसएस के नेता देवेंद्रनाथ महतो की पिटाई के विरोध में जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को टुंडी थाना मोड़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज की निंदा की। साथ ही वर्तमान सरकार को चेतावनी भरे लफ्जों में कहा कि सरकार अपनी किए गए वादे को पूरा करने की बजाय एक खाकी वर्दी से दूसरे खाकी वर्दी को पिटवाकर अपनी किए गए वादे से मुकरने का काम कर रही है। इस सरकार में यहां के आदिवासी और मूलवासी ठगा महसूस कर रहे हैं। कहा कि सरकार गरीब, आदिवासी, मूलवासी पर अत्याचार करना बंद करे। मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष रविकांत मंडल, केंद्रीय सचिव कनक गुप्ता, महिला मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष भारती देवी, सुमन पंडित, गोपी कुमार, सोनू महतो, दिनेश पांडे, सुमित राजवर्, बबलू महतो, चिन्तामनी मंडल, रामजीत टुडू, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार महतो, पंचानंद दा, प्रमेश्वर् प्रसाद साव, प्रेम साव, माणिक दा, अब्दुल रसीद, महावीर रजवार, लाल मोहन राजवार, रमेश मंडल, बबलू रजवार, शशांक गुप्ता, विकास रजवार, लक्ष्मण रजवार, लक्ष्मण राय, राज मंडल, हेमंत दा, भास्कर राजवंशी, पुनीत, हिमांशु गुप्ता, अशरफ अंसारी, रितिक गुप्ता, सचिन दत्ता, संतोष महतो आदि मौजूद थे।