गांडेय में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र का शव पेड़ से लटका मिला, स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया

Advertisements

गांडेय में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र का शव पेड़ से लटका मिला, स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया

डीजे न्यूज, गांडेय, गिरिडीह : गांडेय के धोबिया मोड़ स्थित प्रधानमंत्री श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र राम कुमार यादव का शव गुरुवार सुबह विद्यालय परिसर के बाउंड्री से सटे डुमर के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतक युवक महेश मरवा पंचायत के तिलैया गांव का रहने वाला था।

मृतक के स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया

स्वजन ने विद्यालय के प्राचार्य और चार अन्य शिक्षकों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया। मृतक के पिता सोवरन यादव का कहना था कि उनके बेटे को स्कूल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।

 

पुलिस और प्रशासन ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पर गांडेय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच शुरू हो गई है और पुलिस ने सभी पहलुओं पर गौर करने की बात कही है।

विद्यालय के छात्रों ने जताया आक्रोश

घटना के बाद विद्यालय के छात्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने शव उठाने से रोक दिया। छात्र-छात्राएं यह मांग कर रहे थे कि शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके बाद स्थानीय नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में छात्रों का आक्रोश शांत हुआ।

 

पुलिस ने कहा- साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि “जेएनवी में 11वीं कक्षा के छात्र का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी।”

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top