तोपचांची में हर घर जल नल योजना में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने जांच करने पहुंचे जेई को सुनाई खरीखोटी
तोपचांची में हर घर जल नल योजना में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने जांच करने पहुंचे जेई को सुनाई खरीखोटी
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : हर घर नल जल योजना में हुई लापरवाही तथा धांधली की जांच करने रविवार को पीएचईडी के जेई दीपेन्द्र स्वर्णकार घुनघसा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने नल जल योजना से जुड़ी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके निदान को लेकर ग्रामीणो को आश्ववासन दिया। जांच के दौरान प्रमुख आनंद महतो तथा पंस सदस्य निरंजन मंडल भी मौजूद थे। ग्रामीणों ने नल जल योजना की समस्याओं को लेकर जेई को खूब खरीखोटी सुनाई। कहा कि विभाग और संवेदक की लापरवाही के कारण पूरे पंचायत में नल जल योजना का लाभ लोगों को आजतक नहीं मिल पा रहा है। जहां दो सौ फीट बोरिंग करना था वहां संवेदकों द्वारा मनमाने ढंग से एक सौ तो कहीं ढेड़ सौ फीट बोरिंग की गई है। जिसकी वजह से जलमिनार में पानी नहीं चढ़ पा रहा है। लोगों को अभी तक पर्याप्त पानी की आपूर्ति नही हो रही है। पूरे घुनघसा पंचायत में लगभग जहां जहां जल मिनार लगाए गए हैं वहां से निर्धारित लोगों को कनेक्शन नहीं दिया गया है। लोगों के घरों तक पूरी तरह से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीण जेई के समक्ष अपनी समस्याओं को बताते हुए उग्र हो रहे थे। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद जेई दीपेन्द्र स्वर्णकार ने कहा कि इसकी पूरी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को दी जाएगी और जल्द पानी की समस्या से लोगो को निजाद दिलाया जाएगा। वहीं मौके पर मौजूद प्रमुख आनंद कुमार ने कहा कि पूरे तोपचांची प्रखंड में सभी पंचायतों में नल जल योजना फेल्योर है। इस पर विभाग को जल्द एक्शन में आना चाहिए ताकि गांव के लोगों को पानी की समस्या से मुक्ति मिले।