
मधुबन में निकली भव्य शोभा यात्रा
संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर जी महामुनिराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : गुणायतन, मधुबन में संत शिरोमणि आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज का प्रथम समाधि स्मृति दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुणायतन गौशाला परिसर से भव्य शोभायात्रा की शुरुआत हुई, जो मधुबन के विभिन्न सड़कों से होते हुए फिर से गुणायतन परिसर में समापन हुआ।
शोभायात्रा के बाद सभी श्रावकों के लिए वात्सल्य भोजन का आयोजन किया गया। इसके बाद, आचार्यश्री की संगीतमय पूजन और गुणानुवाद सभा का आयोजन गुणायतन के प्रवचन हॉल में हुआ, जिसमें सभी साधु-संतों ने आचार्यश्री के साथ बिताए गए समय को साझा किया।
महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन
संध्या में 56 दीपों से महाआरती का आयोजन किया गया, इसके बाद भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इस भव्य आयोजन का समापन हुआ।
उपस्थित लोग और सम्मान
इस कार्यक्रम में गुणायतन के महामंत्री अशोक जी पंड्या, कोषाध्यक्ष नंदलाल जैन, सीईओ एवं संयुक्त मंत्री सुभाष जैन, संयुक्त मंत्री सुनील जी अजमेरा, शिरोमणि संरक्षक राकेश रजनी गोधा, राजकुमार जी काला, संजय जी जैन, अभिनव जी जैन समेत गुणायतन के सभी सहयोगी जैन समाज के पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।