लंबित फार्मों का जल्द करें निष्पादन

0
IMG-20240705-WA0056

लंबित फार्मों का जल्द करें निष्पादन

डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में द्वितीय एसएसआर के अंतर्गत 25 जून से चल रहे प्री रिवीजन एक्टिविटी कार्यों की समीक्षा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को हुई। बैठक के दौरान घर-घर सत्यापन, फॉर्म 6, 7 एवं 8 के कलेक्शन डिस्पोज़ल, एएसडी लिस्ट, शिफ्टेड वोटर, समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा सभी एआरओ एवं एईआरओ को कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि फॉर्म 6, 7 एवं 8 के कलेक्शन में प्रगति लाएं, साथ ही जितने भी फार्म लंबित है उनका निष्पादन जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य है कि द्वितीय एसएसआर 2024 के अंतर्गत 25 जून 2024 से प्री रिवीजन एक्टिविटी प्रारंभ है। जिसके तहत बीएलओ घर-घर जा कर सत्यापन का कार्य कर रहें हैं। मौके पर निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा समेत सभी एईआरओ( वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *