
मनईटांड़ के बाइक सवार युवक की भूदा में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
डीजे न्यूज, धनसार(धनबाद) : धनसार थाना क्षेत्र रानी रोड भूदा मे मंगलवार को अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार 20 वर्षीय युवक अमन कुमार बुरी तरह घायल हो गया। घायल अमन को स्थानीय लोग एसएनएमएमसीएच ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अमन मनईटांड़ का रहने वाला था। घटना की सूचना पाकर उसके घरवाले अस्पताल पहुंचे।अमन का शव देखते ही स्वजन विलाप करने लगे।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि अमन अपने बाइक से रानी रोड भूदा मार्ग से अपने घर मनईटांड़ जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अमन घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा जबकि चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस घटना से अमन के मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है। इस संबंध मे धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि इस घटना की जानकारी नहीं है। घटना के संदर्भ मे पता किया जा रहा है।