सारंडा के जंगलों में मिसिर बेसरा और अजय महतो के दस्ते से मुठभेड़ में सीआरपीएफ अधिकारी घायल, नक्सली डंप बरामद

Advertisements

सारंडा के जंगलों में मिसिर बेसरा और अजय महतो के दस्ते से मुठभेड़ में सीआरपीएफ अधिकारी घायल, नक्सली डंप बरामद

डीजे न्यूज, चक्रधरपुर, पश्चिम सिंहभूम: सारंडा के घने जंगलों में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ जराईकेला थाना क्षेत्र के राधा पोड़ा गांव के पास तब हुई, जब पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी।

मुठभेड़ में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ अधिकारी घायल

पुलिस के मुताबिक, प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के उग्रवादी जंगल में छिपे हुए थे। जैसे ही सुरक्षा बलों ने अभियान तेज किया, नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की, जिससे नक्सली जंगल और पहाड़ों का फायदा उठाकर भाग निकले।

भागते वक्त नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ 134 बटालियन के एसआई सुबोध कुमार घायल हो गए। घायल अधिकारी को तत्काल हेलीकॉप्टर के माध्यम से रांची भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

संयुक्त अभियान में नक्सली डंप बरामद, विस्फोटक निष्क्रिय

सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के बीच नक्सलियों का एक बड़ा डंप बरामद हुआ। इसमें भारी मात्रा में आईईडी, इलेक्ट्रिक वायर, सिरिंज, गोला-बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल थी। बम निरोधक दस्ते की सहायता से विस्फोटकों को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।

नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी

पुलिस के अनुसार, भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा अपने दस्ते के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं।

इन्हें रोकने के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 व 209 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की 26, 60, 134, 174, 193 और 197 बटालियन मिलकर अभियान चला रही हैं।

नक्सल प्रभावित इलाकों में सघन सर्च अभियान

पुलिस पिछले दो वर्षों से गोईलकेरा और टोन्टो थाना क्षेत्र के जंगलों में लगातार अभियान चला रही है। 18 मार्च 2025 से वनग्राम हाथीबुरू और लोवावेड़ा के आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान और तेज कर दिया गया है।

बरामद सामग्री

केन आईईडी – 02 नग (प्रत्येक लगभग 04 किलोग्राम)

कॉडेक्स वायर – 20 मीटर

इलेक्ट्रिक स्विच – 50 नग

स्प्लिंटर – 01 किलोग्राम

सिरिंज – 40 पीस

इलेक्ट्रिक वायर (02 एमएम) – 100 मीटर

इलेक्ट्रिक वायर (04 एमएम) – 20 मीटर

अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री

इलाके में हाई अलर्ट, सुरक्षा बलों का अभियान जारी

पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस इलाके को नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top