ट्रांसफार्मर जलने से बांसजोड़ा में एक सप्ताह से अंधेरा
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : ट्रांसफार्मर जल जाने से बांसजोड़ा 12 नंबर सहित आसपास के इलाके के लोग एक सप्ताह से अंधेरे में हैं। बिजली नहीं रहने से इस भीषण गर्मी में करीब तीन हजार आबादी परेशान है। ट्रांसफार्मर जलने का कारण तेल की कमी और लापरवाही बरता जाना बताया जा रहा है। जले हुए ट्रांसफार्मर को मरम्मत के लिए भेजा गया है। कर्मियों और ग्रामीणों के कड़े विरोध के बाद कोलियरी प्रबंधन द्वारा ट्रांसफार्मर की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, लेकिन अब तक उक्त ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की गई है।ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने से वे लोग काफी परेशान हैं। बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। दिन में धूप की गर्मी और रात में मच्छरों की वजह से रात भर जागना पड़ रहा है। कुछ लोग जनरेटर भाड़े पर लेकर काम चला रहा है।वैकल्पिक ट्रांसफार्मर से विधूत आपूर्ति से लोगो को राहत मिलेगी।
ग्रामीणों की मदद से ट्रांसफार्मर को स्वीच रुम में रखा गया है। बिजली मिस्त्री के इंतजार किया जा रहा।