राजधनवार बीस सूत्री की बैठक में अबुआ आवास में गड़बड़ी का मुद्दा
राजधनवार बीस सूत्री की बैठक में अबुआ आवास में गड़बड़ी का मुद्दा
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : राजधनवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी ने की। बैठक में बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास व सीओ गुलजार अंजुम ने मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में अबुवा आवास, पेयजल व पशुपालन का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान कई विभागों से एक एक कर प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी ली गई। इस दौरान सभी विभाग के अधिकारियों से प्रखण्ड क्षेत्र में चल रही योजनाओं व आम जनता को मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन बैंक मैनेजर को केसीसी ऋण लोगों को मुहैया कराने कहा। कहा गया कि जो सीएससी जहाँ के लिए दिया गया है वह सीएससी वहीं चलाया जाना है।किसानों के ऋण माफी की जानकारी भी बैंक मैनेजर से ली गई। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल में उतारने की बात कही गई। बीईओ ने बताया कि कल्याण योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के 2022 बच्चों को आठवीं कक्षा पास कर गए हैं, उनको साइकिल देने का प्रावधान है। इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बांधी पंचायत में नाली निर्माण में भारी अनियमितता व अधूरे निर्माण को लेकर चर्चा की अबुआ आवास में घोर अनियमितता की शिकायत की बात उठी। कहा गया कि योग्य लाभुक को अबुवा आवास नहीं मिलकर सम्पन्न लोगों को दिया गया है। इस बाबत बीस सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी ने कहा कि कमिटी गठन कर पूरे प्रखंड क्षेत्र में इसकी जांच कर कार्यवाई की जाएगी। कहा कि राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। अबुवा आवास में अनियमितता की बात सामने आई है।इसका सलेक्शन करने की जिम्मेवारी जिनको दी गई थी उनसे भी अनदेखी हुई है। मुख्यमंत्री ग्राम बस योजना के बारे में जानकारी ली गई। कहा गया कि यह योजना धनवार में नही है। कई सदस्यों ने कहा कि धनवार प्रखंड क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत है जिसको लेकर पंचायतों में दस दस चापानल विभिन मदो से दिया गया लेकिन इसमें भी भारी अनियमितता बरती गई है।उक्त चापानल को खास लोगों को दे दिया गया है। जल नल योजना के जलमीनार में भी भारी अनियमितता बरती गई है जिसके कारण आम जनता को इस भीषण गर्मी में पीने का पानी का किल्लत बढ़ गई है। पशुपालन विभाग से प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीणों को मिलने वाला लाभ की जानकारी ली गई। किन योजनाओं का लाभ किसको दिया गया, इसकी जानकारी के लिए सूची उपलब्ध कराने की बात कही गई। कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी।
धनवार प्रखंड के गलवाती पंचायत के मुखिया पर अबुवा आवास में रिश्वत लेने के मामले में बीडीओ से सदस्यों ने पूछा कि इस मामले में अभी तक क्या करवाई हुई है। इस बाबत बीडीओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। सरकारी विद्यालयों में तड़ित चालक पर चर्चा की गई। परसन पंचायत के मुखिया ने कहा कि खिजुरसोता में लाखों की लागत से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र का ताला भी नहीं खुला है।कहा कि एएनएम की बहाली हुई है लेकिन आज तक उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला भी नही खुला है।