तृतीय चरण की वोटिंग के लिए 79 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 174 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
डीजे न्यूज, धनबाद :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम व द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन के बाद 24 मई को बलियापुर, कलियासोल व एगारकुंड में होने वाले तृतीय चरण के मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।
तृतीय चरण के मतदान के लिए 79 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 174 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बलियापुर में 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 34 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 3 जोनल पदाधिकारी व 3 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं कलियासोल में 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 27 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 3 जोनल पदाधिकारी व 3 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जबकि एगारकुंड में 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 2 जोनल पदाधिकारी व 2 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बलियापुर, कलियासोल व एगारकुंड में तृतीय चरण के मतदान के लिए 456 भवन में 740 मतदान केंद्र व 11 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
बलियापुर में 52922 पुरुष व 48603 महिला, कलियासोल में 41094 पुरुष, 38020 महिला व एक थर्ड जेंडर तथा एगारकुंड में 47401 पुरुष, 43234 महिला व एक थर्ड जेंडर वोटिंग करेंगे। तीनों प्रखंडों में 141417 पुरुष, 129857 महिला व 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
तृतीय चरण के चुनाव के लिए 23 मई को राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा से कलियासोल व एगारकुंड के लिए तथा प्लस टू उच्च विद्यालय, बलियापुर से बलियापुर प्रखंड के लिए चुनाव सामग्री को डिस्पैच किया जाएगा।