
सरिया में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दम्पति को कुचला, दोनों की मौत
डीजे न्यूज, सरिया, गिरिडीह : सरिया बगोदर रोड पर खुशी पेट्रोल पम्प के पास गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे तेज रफ्तार बस ने बाइक पर सवार एक दम्पति को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में मुमताज अंसारी (50) और उनकी पत्नी मुतीजन खातून (45) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद फरार हुआ बस चालक
घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया, हालांकि बस करीब छह किलोमीटर दूर रेलवे फाटक के पास सड़क किनारे खड़ी कर दी गई। पुलिस ने बस और बाईक को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
सीसीटीवी में कैद हुई दर्दनाक घटना
इस घटना का वीडियो पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें बस की तेज रफ्तार और बाईक सवार दम्पति को कुचलते हुए देखा जा सकता है।
मृतक का परिवार शोक में डूबा
मुमताज अंसारी और मुतीजन खातून बगोदरडीह के निवासी थे और गुरुवार को अपनी ससुराल देवराडीह से लौट रहे थे। घटना में मुमताज के दो पुत्र और एक पुत्री है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर बगोदर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।