टुंडी के बंद पड़े करमाटांड़ विद्युत सब स्टेशन को सरकार कराए चालू : मथुरा 

Advertisements

टुंडी के बंद पड़े करमाटांड़ विद्युत सब स्टेशन को सरकार कराए चालू : मथुरा 

डीजे न्यूज, धनबाद : टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधानसभा में कहा है कि

धनबाद जिलान्तर्गत टुंडी प्रंण्ड में अवस्थित विद्युत उपकेन्द्र, करमाटांड़ काफी दिनों से बंद पड़ा है। इससे पश्चिमी टुंडी एवं आसपास के क्षेत्रों में विधुत सम्बंधित काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से मांग की है कि उक्त विद्युत उपकेन्द्र को यथाशीघ्र नियमित रूप से संचालित कराया जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial