चेन्नई से छह महीने से गायब टुंडी के प्रवासी मजदूर का मिला शव, टुंडी थाना का घेराव

0
IMG-20240621-WA0100

चेन्नई से छह महीने से गायब टुंडी के प्रवासी मजदूर का मिला शव, टुंडी थाना का घेराव

टुंडी पुलिस की लापरवाही से भड़के ग्रामीण एवं स्वजन

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के राजाभीठा
पंचायत अंतर्गत तारटांड़ के प्रवासी मजदूर 25 वर्षीय लालू महतो जो पिछले छह महीने से चेन्नई से गायब था, का शव चेन्नई में मिला है। पीड़ित परिजनों ने लालू के चेन्नई से गायब होने की लिखित शिकायत टुंडी थाना में की थी। इस शिकायत पर टुंडी पुलिस ने काेई कार्रवाई नहीं की। अब उसका शव चेन्नई में मिलने की सूचना मिलने पर आक्रोशितों का गुस्सा टुंडी थाना पुलिस पर फूट पड़ा। उनका कहना है कि टुंडी पुलिस ने उनकी शिकायत को संज्ञान में नहीं लिया। पुलिस यदि कार्रवाई करती तो शायद उसकी जान नहीं जाती। आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने टुंडी थाना का घेराव भी किया। बाद में समझाने बुझाने और दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत हुए। इधर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा ने इस मामले को लेकर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को दी। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने इस पर जिला प्रशासन से बात की।
विदित हो कि सखी चंद्र महतो के पुत्र लालू महतो के लापता होने की लिखित शिकायत परिजनों ने टुंडी थाना में दिसंबर 2023 में की थी। परिजनों ने बताया कि दो युवक उसे चेन्नई दैनिक मजदूरी करने के लिए ले जाने की बात कह कर साथ ले गए थे। उसके बाद से लालू महतो से कोई संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने टुंडी थाना में शिकायत की थी। छह महीना बीत जाने के बाद भी टुंडी पुलिस के अनुसंधान के दौरान अभी तक युवक का पता नहीं लगा सकी और अंततः टुंडी पुलिस ने 20 जून को परिजनों को सूचना दी कि उक्त युवक लालू महतो का चेन्नई में शव बरामद किया गया है। इसके बाद परिजन एवं अन्य सैकड़ों ग्रामीण 21 जून शुक्रवार को टुंडी थाना पहुंचे और टुंडी पुलिस पर जांच एवं उक्त युवक की खोजबीन में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाया। इसे लेकर घंटो वार्ता होने के बाद प्रशासन के खर्चे पर टुंडी पुलिस और परिजन चेन्नई पहुंचकर शव की पहचान एवं डीएनए टेस्ट कराकर शव को घर लाने तथा उक्त दोनों आरोपी युवक को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने पर सहमति बनी। तभी परिजनों के साथ ग्रामीण वापस गांव लौटे। इस दौरान लालू महतो की पत्नी समेत दो छोटे-छोटे बच्चे और माता पिता टुंडी थाना में दहाड़ मारकर रो रहे थे। इस मौके पर मुख्य रूप से राजाभीठा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि निमाय सिंह, भाजपा नेता राजेश सिंह, भजन साव, जेबीकेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष रविकांत मंडल, नीरज कुमार, शंकर महतो, प्रकाश महतो, गुलाब महतो, रूपलाल महतो, डालू राम महतो, भोलानाथ महतो, राजेश महतो, खगेश्वर चौधरी, बादल मंडल, भागीरथ महतो, अनिल महतो आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *