यूपीएस अंजनवा में दो माह बाद शुरू हुआ एमडीएम

Advertisements

यूपीएस अंजनवा में दो माह बाद शुरू हुआ एमडीएम

 बच्चों के बीच वितरित हुआ चावल और राशि

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के यूपीएस अंजनवा विद्यालय में दो महीने से बाधित मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना की क्षतिपूर्ति राशि और चावल का वितरण गुरुवार को किया गया। बीईईओ रंजीत कुमार चौधरी के निर्देश पर बीआरपी बैजू कुमार और सीआरसी सुनील कुमार ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों के बीच यह वितरण सुनिश्चित कराया।

 

ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

 

जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर से 29 जनवरी तक विद्यालय में एमडीएम नहीं चल पाया था। इसको लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बीडीओ मनीष कुमार और बीईईओ रंजीत चौधरी ने विद्यालय का निरीक्षण किया। बच्चों से पूछताछ के दौरान इसकी पुष्टि होने पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तत्काल क्षतिपूर्ति वितरण का निर्णय लिया।

बच्चों को मिली एमडीएम की क्षतिपूर्ति

 

निर्देश के तहत बच्चों के बीच बकाया चावल और क्षतिपूर्ति राशि का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इस पहल के लिए बीईईओ को धन्यवाद दिया और आगे से एमडीएम बाधित न होने की उम्मीद जताई।

 

बीईईओ ने एमडीएम संचालन को लेकर दिए सख्त निर्देश

 

बीईईओ रंजीत चौधरी ने विद्यालय के सचिव को सख्त निर्देश दिया कि एमडीएम योजना किसी भी हालत में बंद नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी विद्यालय में एमडीएम बाधित पाया गया तो संबंधित सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 

इस पहल से विद्यालय के बच्चों और अभिभावकों में राहत की भावना देखी गई, वहीं प्रशासन की सक्रियता से अन्य विद्यालयों को भी स्पष्ट संदेश मिला है कि एमडीएम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top