रेल आंदोलनकारियों ने कतरासगढ़ स्टेशन में मनाया विरोध दिवस

0
IMG-20240615-WA0019

रेल आंदोलनकारियों ने कतरासगढ़ स्टेशन में मनाया विरोध दिवस

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : कतरास रेल आंदोलनकारियों ने शनिवार को कतरासगढ़ स्टेशन पर आठवां विरोध दिवस मनाया। बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि भारत सरकार ने डीसी रेल लाइन को आग से खतरा बताकर 15 जून 2017 को रेल परिचालन बंद कर दिया था। कतरास कोयलांचल की जनता ने करीब  20 माह तक अहिंसात्मक तरीके से आंदोलन  चलाया। मजबूर होकर सरकार को धनबाद- चंद्रपुरा रेल लाइन को पुनः चालू करना पड़ा। रेल बंदी के उस काले दिन को रेल आंदोलनकारी आज भी याद कर सरकार और सरकारी तंत्र की कुनीतियों का विरोध करते है। रेल आम जनता की सेवा है। गरीबों को लाभ से वंचित करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि डीजीएम एस के अधिकारी बताएं कि अगर आग है उससे बचाव कैसे हो। अन्यथा कतरास की जनता डीजीएमएस कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। रेल आंदोलनकारी राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि रेल बंदी का साजिश जब तक चलेगा तब तक यहां की जनता विरोध करती रहेगी। मौके पर परवेज इकबाल, गौतम मंडल, उमेश ऋषि, नरेश दास, विक्की मालाकार, नसीरुद्दीन खान, जटल दास, दिनेश जेठवा, विनोद शर्मा, कमलदेव सिंह, मिथुन कुम्हार आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *