
नाबालिग प्रेमी युगल का ग्रामीणों ने कराया विवाह, मामला थाना पहुंचा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर में होली के मौके पर एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को होली के एक दिन पहले घर के बाहर रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों किशोरों का विवाह गांव के बजरंगबली मंदिर में कर दिया गया।
दोनों को लड़की के घर में रखा गया, लेकिन छठे दिन लड़के के पिता ने बलियापुर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और दोनों को थाना ले आया गया। इस मामले को लेकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। लड़के के पिता ने अपने नाबालिग पुत्र को जबरन शादी कर देने के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की, जबकि लड़की पक्ष के लोग भी किशोर पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। फिलहाल, समाज के कुछ मूर्धन्य लोग मामले को सामाजिक स्तर पर समाधान करने में जुटे हैं।