
हुसैनाबाद में शिक्षकों ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों के सामूहिक सम्मान और एमएसीपी पर मंथन
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद, पलामू : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, हुसैनाबाद पलामू की बैठक गुरुवार को उर्दू मध्य विद्यालय के परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी ने की, जबकि संचालन सचिव निर्मल कुमार ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जुलाई 2021 से 31 जनवरी 2025 तक सेवानिवृत्त हुए 24 शिक्षकों के लिए सामूहिक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव होंगे, जिनसे बैठक कर जल्द ही कार्यक्रम की तिथि तय की जाएगी।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अपार कार्ड की समस्या पर चर्चा
बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुदृढ़ करने और अपार कार्ड (APAR Card) बनाने में आ रही समस्याओं को दूर करने पर चर्चा की गई। शिक्षकों ने प्रशासन से इस प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने की मांग की।
एमएसीपी लागू करने की पुरजोर मांग
संघ ने सभी शिक्षकों के लिए एमएसीपी (Modified Assured Career Progression) को जल्द लागू करने की मांग की। वक्ताओं ने राज्य समिति द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन इसे जल्द लागू करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत बताई।
शिक्षकों ने याद दिलाया आंदोलन और बजट सत्र की अहमियत
संघ ने पिछले साल अगस्त में हुए तीन दिवसीय आमरण अनशन की चर्चा की, जिसमें हुसैनाबाद प्रखंड से पांच शिक्षक शामिल थे। अनशन समाप्त होने के बाद 16 अगस्त को शिक्षा विभाग, वित्त विभाग और कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद इस प्रक्रिया की गति धीमी हो गई।
अब आगामी बजट सत्र में शिक्षा विभाग के बजट में शिक्षकों की मांगों को शामिल करने के लिए जोरदार मांग उठाई गई। संघ ने विधायक संजय कुमार सिंह यादव से इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया।
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी, सचिव निर्मल कुमार, जिला संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रसाद, प्रखंड कोषाध्यक्ष जितेंद्र राम, धुरेंद्र पटेल, दिवाकर पटेल, कृष्णकांत सिंह, अवधेश पासवान, कामेश्वर पासवान, इकबाल अहमद, मनोज चौधरी, प्रमोद पासवान, महेंद्र बैठा और सुनील पासवान समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन हार्वे मध्य विद्यालय के एचएम रंजीत कुमार ने किया