सड़क हादसे में भाजपा नेता सुदाम अड्डी घायल
सड़क हादसे में भाजपा नेता सुदाम अड्डी घायल
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद : राजगंज थाना क्षेत्र के मैराकुल्ही जीटी रोड पर रविवार शाम को सड़क दुर्घटना हुई।जिसमें बाइक सवार राजगंज निवासी सह धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष सुदाम चन्द्र अड्डी गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के लोगों ने आनन फानन में स्थानीय नर्सिंग होम में उन्हें भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मी की गंभीर स्थिति देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुदाम अड्डी अपनी बाइक से मैराकुल्ही की तरफ जा रहे थे।इस दौरान सड़क पर आगे जा रही महिला की उनकी बाइक से टक्कर हो गई। घटना में सुदाम के सर पर गंभीर चोट आई है।