
























































टुंडी में गड्ढे में डूब कर मासूम की मौत, गांव में मातम 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी थाना क्षेत्र के कमारडीह में गड्ढे में डूब कर 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमारडीह निवासी पप्पू अंसारी के इकलौते पुत्र दूसरी कक्षा के छात्र सफाट अंसारी उम्र करीब 5 वर्ष स्कूल से वापस आने के बाद गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे से घर से गायब थे जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, फिर टुंडी पुलिस को सूचना दी। खोजने के क्रम में ही देर शाम को अपने घर से लगभग 200 मीटर दूरी गड्ढे में पानी में छपलता हुआ पाया गया। आनन फानन में परिजन व ग्रामीणों ने बच्चे को गोविंदपुर निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम का माहौल है। सफाट अंसारी की एक छोटी बहन है। इधर घटना की सूचना पर टुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची कर जांच में जुटी।



