पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय मलकेरा में हैकाथोन का आयोजन

Advertisements

पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय मलकेरा में हैकाथोन का आयोजन

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): तकनीकी सहयोग इवेंट के अंतर्गत विभिन टॉपिक पर हैकाथोन का आयोजन गुरुवार को पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय मलकेरा किया गया  विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय होरो ने बताया कि कक्षा छः से दसम के छात्र – छात्राओं को छः समूह में बांटकर अलग अलग टॉपिक देकर चार घंटे में टॉपिक से संबंधित विषय पर अनुसंधान कर प्रस्तुति दी गयी। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से हैकाथोन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समूह दो के टॉपिक चिकित्साशास्त्र में सुश्रुत संहिता का योगदान विषय पर दिए गए प्रस्तुति को प्रथम स्थान मिला जिसे विद्यालय के वार्षिक उत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रबंध समिति के सदस्य सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीपक रजक,
शिक्षक निखिल चंद्र मण्डल, रूबी कुमारी ,मलय मण्डल, अरुण कुमार रंजन, ज्योति कुमारी, मो मेराज उद्दीन, कमला चौधरी, कुमारी अर्चना, लक्ष्मण स्वर्णकार, लिपिक सुशील मण्डल, आदेशपाल संदीप कुमार दास के सहयोग से सफल संचालन किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top