
























































पीरटांड़ कांग्रेस की बैठक में पंचायत स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का निर्णय, बीएलए गठन पर मंथन

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) :
मधुबन में पीरटांड़ प्रखंड कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन की मजबूती, पंचायत स्तर पर सक्रियता बढ़ाने तथा कुछ निष्क्रिय पंचायत अध्यक्षों को सक्रिय करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही BLA गठन के कार्य में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने गांव और पंचायत में जनता की छोटी-बड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से सुनें और उनके समाधान के लिए प्रयास करें, ताकि आम लोगों का भरोसा संगठन पर और अधिक बढ़े।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर सड़कों एवं खराब चापाकलों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया, जिससे गर्मी शुरू होने से पहले इन समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई की जा सके।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रखंड अध्यक्ष धनंजय गोस्वामी, सोम मरांडी, प्रवीण हेंब्रम, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद अजहर सहित प्रखंड कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



