नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं करेगी भाजपा: बाबूलाल मरांडी खुलकर प्रचार नहीं करेंगे भाजपा के सांसद-विधायक

Advertisements

नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं करेगी भाजपा: बाबूलाल मरांडी

खुलकर प्रचार नहीं करेंगे भाजपा के सांसद-विधायक

डीजे न्यूज, धनबाद: नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं करेगी और न ही भाजपा के सांसद- विधायक किसी प्रत्याशी के लिए खुलकर प्रचार ही करेंगे। उक्त बातें पूर्व सीएम और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को गोविंदपुर में समाजसेवी शंभूनाथ अग्रवाल के आवास पर कहीं। समाजसेवी शंभूनाथ माता की श्राद्धकर्म में शामिल होने पूर्व सीएम गोविंदपुर आए थे।
पूर्व सीएम ने कहा कि निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है। इसलिए पार्टी किसी खास नाम की घोषणा नहीं करेगी। कार्यकर्ताओं को समझाया जाएगा कि पार्टी से जुड़े एक ही प्रत्याशी मैदान में रहे।  एक से अधिक प्रत्याशी ने दावा किया तो मजबूत प्रत्याशी को अंदर से समर्थन दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि भाजपा मांग कर रही थी कि दलीय आधार पर चुनाव हो, परंतु हेमंत सोरेन सरकार ने ऐसा नहीं किया । इसलिए पार्टी ने अब किसी भी निकाय में मजबूत प्रत्याशी को आंतरिक रूप से समर्थन देने का निर्णय लिया है।  दलीय आधार पर चुनाव होते तो सभी निकायों के लिए भाजपा अलग-अलग प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करती । भाजपा कोशिश करेगी की कार्यकर्ताओं में पास में टकराव नहीं हो। मिलजुल कर चुनाव लड़े।  गोविंदपुर पहुंचने पर उद्योगपति प्रदीप संथालिया, भाजपा नेता नंदलाल अग्रवाल व बलराम अग्रवाल ने उनका स्वागत किया।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन कुंभकार, घनश्याम ग्रोवर, ओमप्रकाश बजाज, रामप्रसाद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कमल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, निताई रजवार, बाबू भगत आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top