

























































रायपुर–धनबाद आर्थिक कॉरिडोर पर संसद में सांसद दुलू महतो की मजबूत पहल

क्षेत्रीय विकास, भूमि अधिग्रहण और समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर सरकार से मांगी स्पष्टता
डीजे न्यूज, धनबाद: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद दुलू महतो ने रायपुर–धनबाद (राजगंज) आर्थिक कॉरिडोर परियोजना को लेकर सरकार के समक्ष जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे मजबूती से उठाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना केवल एक सड़क निर्माण तक सीमित न रहे, बल्कि छत्तीसगढ़ और झारखंड के लिए आर्थिक उन्नति, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन का मजबूत आधार बने।
क्षेत्रीय आर्थिक विकास को लेकर सांसद की चिंता
सांसद दुलू महतो ने सदन में कहा कि इस कॉरिडोर से पूर्वी भारत के कई जिलों की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल सकती है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि परियोजना को इस दृष्टि से विकसित किया जाए जिससे स्थानीय व्यापार, उद्योग और युवाओं को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके और यह मार्ग क्षेत्रीय विकास का वास्तविक इंजन बने।
परियोजना में देरी और भूमि अधिग्रहण पर उठाए सवाल
सांसद ने यह भी सवाल उठाया कि परियोजना से संबंधित विभिन्न अभ्यावेदन सरकार को दिए गए हैं, लेकिन क्या उन पर ठोस कार्रवाई हुई है। उन्होंने विशेष रूप से भूमि अधिग्रहण की धीमी प्रक्रिया और वन स्वीकृति से जुड़ी बाधाओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक परियोजना समय पर पूरी नहीं हो सकेगी।
समयबद्ध क्रियान्वयन की स्पष्ट मांग
सांसद दुलू महतो ने सरकार से स्पष्ट रूप से कहा कि रायपुर–धनबाद आर्थिक कॉरिडोर का समयबद्ध क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें और उद्योगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने मांग की कि हर खंड की एक निश्चित समय-सीमा तय कर निगरानी की व्यवस्था की जाए।
सरकार ने बताई परियोजना की वर्तमान स्थिति
सांसद के हस्तक्षेप के बाद सरकार की ओर से परियोजना के विभिन्न खंडों की प्रगति की जानकारी दी गई। सरकार ने बताया कि बिलासपुर–उरगा खंड में लगभग पूरा कार्य हो चुका है और जून 2026 तक इसके पूर्ण होने की संभावना है। पत्थलगांव से छत्तीसगढ़–झारखंड सीमा तक भूमि अधिग्रहण लगभग पूरा हो चुका है, जबकि वन स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है। गोला–बोकारो खंड में 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और मई 2026 तक इसके पूर्ण होने की उम्मीद है, वहीं बोकारो–धनबाद खंड का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है।
यह सड़क नहीं, पूर्वी भारत के भविष्य का मार्ग है : दुलू महतो
सांसद दुलू महतो ने कहा कि रायपुर–धनबाद आर्थिक कॉरिडोर केवल एक बुनियादी ढांचा परियोजना नहीं, बल्कि पूर्वी भारत के आर्थिक भविष्य का आधार है। यदि इसे समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा किया जाए तो इससे झारखंड और छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों को रोजगार, व्यापार और विकास के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस परियोजना की प्रगति पर लगातार नजर रखेंगे और क्षेत्र के हित में हर स्तर पर आवाज उठाते रहेंगे।



