

























































तिसरी में अवैध माइका भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 54.5 टन माइका जब्त कर गोदाम सील

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव के निर्देशानुसार तिसरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम चकलमुण्डा (पंचायत खिजुरी) में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध माईका भंडारण के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।

अंचल अधिकारी तिसरी अखिलेश प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई जांच में विभिन्न परिसरों में काफी मात्रा में अवैध माईका का भंडारण पाया गया। इसके बाद तिसरी थाना के सहायक अवर निरीक्षक लव कुमार की उपस्थिति में अवैध माईका को विधिवत सील कर दिया गया।

जांच के दौरान कुल लगभग 54.5 टन माईका बरामद किया गया। इसमें एक स्थल से करीब 4.5 टन तथा दूसरे स्थल से करीब 50 टन माईका जब्त किया गया है। मामले में खनन एवं खनिज अधिनियम समेत अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ श्री अनिमेष रंजन ने कहा कि अनुमंडल प्रशासन अवैध खनन, भंडारण एवं खनिज के अवैध व्यापार के खिलाफ लगातार सघन अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है, जिसमें अवैध रूप से संग्रहित माईका जब्त कर गोदामों को सील किया गया है।
एसडीओ ने स्पष्ट किया कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी तथा भविष्य में भी इस प्रकार की छापामारी अभियान जारी रहेगा।



