

























































“डिजिटल सुनामी में अखबारों का अंत? या नई शुरुआत?” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

अनिमेष कुमार को मिला प्रथम स्थान
डीजे न्यूज, धनबाद : हिक्की गजट दिवस (29 जनवरी) के अवसर पर बीबीएमकेयू के मास कम्युनिकेशन विभाग की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “डिजिटल सुनामी में अखबारों का अंत? या नई शुरुआत?” रखा गया था।
कार्यक्रम में कुल 16 विद्यार्थियों ने अपने वक्तव्य रखते हुए विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और प्रिंट मीडिया की बदलती भूमिका पर तार्किक एवं प्रभावशाली वक्तव्य दिए।
निर्णायक मंडल के मूल्यांकन के बाद अनिमेष कुमार को प्रथम, अंजलि चक्रवर्ती को द्वितीय तथा राज आर्यन शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता एवं सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को विभाग की ओर से प्रमाण पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. अमूल्य सुमन बेक ने की। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ. विकास चंद्र एवं हर्षित कच्छप उपस्थित रहे। साथ ही स्कॉलर अंजलि कुमारी सहित अन्य विद्यार्थी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान विभाग के शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में समसामयिक मुद्दों की समझ के साथ-साथ अभिव्यक्ति कौशल का विकास होता है।



