

























































30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान

डीजे न्यूज, देवघर : समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ट जागरूकता अभियान तथा द्वितीय चक्र कुष्ट रोगी खोज अभियान के सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिले में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत “स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान” चलाया जाएगा, ताकि आम लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक और सचेत किया जा सके।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान- का संचालन 30 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जाएगा। वहीं कुष्ठ रोग खोज अभियान (चक्र-2) के अंतर्गत 09 मार्च से 23 मार्च तक जिले भर में घर-घर जाकर कुष्ठ रोग की पहचान की जाएगी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में कुष्ठ रोग से संबंधित किए जा रहे कार्यों एवं वर्तमान में इलाजरत मरीजों की जानकारी ली। साथ ही कुष्ठ पीड़ित मरीजों के बेहतर इलाज, रख-रखाव एवं सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने चिन्हित कुष्ठ रोगियों को सहिया द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाने पर जोर दिया, ताकि देवघर जिले को कुष्ठ रोग मुक्त बनाया जा सके। साथ ही 13 दिवसीय जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने और शत-प्रतिशत सफल बनाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अभियान के तहत जिले के प्रत्येक गांव में ग्राम सभा आयोजित की जाए तथा आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य माध्यमों से कुष्ठ रोग के लक्षण एवं उपचार की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि समाज में कुष्ठ को लेकर फैली भ्रांतियों और छुआछूत जैसी मानसिकता को दूर किया जा सके।
उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग छूने, हाथ मिलाने या साथ बैठने से नहीं फैलता। सुन्न दाग-धब्बे कुष्ठ रोग की पहचान हैं और नियमित जांच व उपचार से इससे बचाव संभव है। जागरूकता बढ़ाने के लिए दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, जनसंदेश, पम्पलेट्स आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
30 जनवरी को “स्पर्श डे” के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जिला दंडाधिकारी का संदेश पढ़ा जाएगा तथा ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानों द्वारा संदेश सुनाया जाएगा।
इसके अलावा अभियान के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा बच्चों को कुष्ठ रोग के लक्षण, जांच, उपचार और भ्रांतियों पर चर्चा कर जागरूक किया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त पियूष सिन्हा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ बच्चा सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीतिलता किस्कू, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, जिला वीबीडी पदाधिकारी, डिस्ट्रीक्ट लेप्रोसी ऑफिसर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे।



