महुदा के आभूषण दुकान में सेंधमारी कर ढाई लाख के जेवरात की चोरी

Advertisements

महुदा के आभूषण दुकान में सेंधमारी कर ढाई लाख के जेवरात की चोरी

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद): महुदा थाना क्षेत्र के  तेलमच्चो बाजार स्थित जय अम्बे ज्वेलर्स में मंगलवार रात अपराधियों ने सेंधमारी कर ढाई लाख से अधिक मूल्य के जेवरात चोरी कर लिया।  बुधवार सुबह संचालक चंदन कुमार सोनी दुकान पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। अपराधियों ने दुकान के पीछे की दीवार को काटकर वारदात को अंजाम दिया है।
सूचना पाकर बाघमारा एसडीपीओ पुरूषोत्तम कुमार सिंह, महुदा इंस्पेक्टर रंजीत कुमार तथा पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और छानबीन शुरू की। सघन जांच के लिए खोजी कुत्ता भी बुलाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। दुकानदार चंदन कुमार सोनी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे दुकान बंद कर वे अपने घर बोदरो (नवाडीह थाना, बोकारो जिला) चले गए थे। बुधवार सुबह लौटने पर चोरी का पता चला। उन्होंने बताया कि चार जोड़ी चांदी का पायल, एक मंगलसूत्र, पांच ब्रॉसलेट, पांच चांदी की मूर्तियां, चार सिक्के, सात किया, आठ चांदी की मछलियां, दो गिलास और दो थालियां चोरी हो गईं। चोरी गए जेवरात की कीमत दो लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। हालांकि, अपराधी दुकान का लॉकर नहीं तोड़ सके, जिससे उसमें रखे जेवरात सुरक्षित रह गए। इस घटना को लेकर दुकानदार ने महुदा पुलिस को लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मालूम हो कि 25 जनवरी की रात मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी बाजार स्थित अमर ज्वेलर्स दुकान में  सेंधमारी कर लाखों के जेवरात चोरी किए गए थे, जिसका उद्भेदन अब तक नहीं हो पाया है। वहीं, तीसरे ही दिन महुदा में एक और बड़ी वारदात सामने आई है। विगत 4 जनवरी को महुदा बाजार में लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर नगदी समेत लाखों के जेबरात चोरी हुई थी। बरोरा के हरिणा इलाके में पिछले छह माह में तीन आवासों से लाखों के जेवरात चोरी हो चुके हैं, जिनका भी खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि, कतरास में पंद्रह दिन पूर्व हुई एक ज्वेलरी दुकान से चोरी का पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में उद्भेदन कर आभूषण बरामद कर सफलता हासिल की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top