

























































पीएमजीएसवाई सड़क में अनियमितता का आरोप, खिजुरी-थम्भाचक मार्ग को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

डीजे न्यूज, तिसरी,गिरिडीह : तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिजुरी भाया केंदुआ, बस्तीकुरा, कुड़ियामो–पिपराटांड होते हुए थम्भाचक तक लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) सड़क निर्माण में कथित अनियमितता को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार से जारी है। बुधवार को धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन रहा, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से किसी तरह की सुनवाई या आश्वासन नहीं मिला है।
धरना समाजसेवी राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। धरनास्थल को संबोधित करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), झारखंड सरकार, जिला उपायुक्त एवं खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय को लिखित शिकायत दी जा चुकी है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
राजकुमार शर्मा ने सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों एवं संवेदकों के विरुद्ध कार्रवाई होने तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि परसों तक प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं होती है, तो सभी आंदोलनकारी 30 जनवरी से भूख हड़ताल शुरू करने को बाध्य होंगे।
धरना प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। मौके पर झामुमो नेता उपेन्द्र साव, माले नेता मुन्ना गुप्ता, तिसरी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि इब्राहिम अंसारी, चंदन पासवान, अनिल साव, पवन कुमार यादव, सहदेव ठाकुर, पप्पू बरनवाल, रघुलाल मोदी, रविन्द्र पासवान, पप्पू पासवान, सुजीत पासवान समेत कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।



