

























































दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): उत्क्रमित उच्च विद्यालय डागेपाड़ा में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में खुशी कुमारी प्रथम, रूही कुमारी द्वितीय एवं परी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। 17 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के 100 मीटर दौड़ में ज्योति कुमारी एवं सोनाक्षी कुमारी ने पुरस्कार जीता, वही गोला फेक प्रतियोगिता में अष्टमी कुमारी, सुमन कुमारी एवं सोनाक्षी कुमारी चयनित हुई। बालक वर्ग के 17 वर्ष आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़ में करण साहब, मृत्युंजय कुमार एवं राहुल मुर्मू विजेता रहे, जबकि 200 मीटर दौड़ में राहुल कुमार महतो, सचिन धीवर एवं प्राचीन सहीस ने पुरस्कार जीता। विद्यालय के अध्यक्ष रूपेश भंडारी, प्रधान शिक्षक कृष्ण प्रसाद के अलावा गौतम भंडारी, दीपाली घीवर, रीना देवी थे।



