

























































कुजामा में रमेश बाउरी का शहादत दिवस श्रद्धा व गरिमा के साथ मनाया गया

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : बुधवार को मधुबन कुजामा बस्ती के आंगन में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन कुजामा शाखा की ओर से शहीद रमेश बाउरी का शहादत दिवस पूर्ण मर्यादा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद वेदी पर माला अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुई। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के शाखा उपाध्यक्ष कुंदन पासवान ने सर्वप्रथम पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित तमाम साथियों ने बारी-बारी से शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान “शहीद तेरे अरमानों को मंज़िल तक पहुंचाएंगे”, “शहीद रमेश बाउरी अमर रहे”, “मशीनीकरण के खिलाफ लड़ने वाले योद्धा शहीद रमेश बाउरी हम तुम्हें नहीं भूलेंगे”, “बिहार कोलियरी कामगार यूनियन जिंदाबाद”, “सीटू जिंदाबाद” जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जब मशीनीकरण के खिलाफ जोरदार आंदोलन चल रहा था, उसी दौरान आंदोलन में शामिल होने के क्रम में रेल दुर्घटना में रमेश बाउरी की शहादत हो गई। उस समय पूरे क्षेत्र में मशीनीकरण कर मजदूरों की छंटनी की योजना बनाई जा रही थी, जिसके खिलाफ शहीद रमेश बाउरी संघर्षरत थे। उनकी शहादत मजदूर आंदोलन के इतिहास में एक प्रेरणादायक अध्याय है, जिसे बिहार कोलियरी कामगार यूनियन सदैव याद रखेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुंदन पासवान (शाखा उपाध्यक्ष), विक्की पासवान, विनोद बाउरी, सुमित बाउरी, मुस्ताक आलम, पूर्णिमा देवी, दारा बाउरी, दिलीप कुमार बाउरी, शत्रुघ्न रविदास, सुशील कुमार, अंकित कुमार, बालेसर रविदास, प्रिंस कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।



