

























































झरिया में महिला सफाईकर्मी से मारपीट, कपड़ा व्यवसायी पर आरोप

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : झरिया शहर से गणतंत्र दिवस के दिन एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बाल्मीकि मोहल्ला निवासी मंजू देवी, जो झरिया बाजार में सफाई का काम करती हैं, ने बीते सोमवार को झरिया थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि बाटा मोड़ स्थित कपड़ा व्यवसायी सुनील केसरी ने उनसे जबरन कचरा साफ करने को कहा। जब उन्होंने मना किया, तो आरोपी ने उन्हें घसीटकर झाड़ू से पीटा।
पीड़िता मंजू देवी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि सुनील केसरी अक्सर उनसे बिना पैसे दिए कचरा साफ करवाता है और विरोध करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार करता है।
इधर, झरिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाना बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



