

























































निगम चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, विशेष अभियान में 1460 वाहनों की जांच

आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर पुलिस सतर्क, नकदी, शराब व संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी
डीजे न्यूज, धनबाद: नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार के निर्देश पर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है तथा सभी प्रमुख मार्गों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 1460 वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान वाहनों में सवार लोगों की तलाशी लेते हुए पहचान भी सत्यापित की गई ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नगर निगम क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी जांच को और तेज किया जाएगा।
एसएसपी प्रभात कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों, विशेषकर नगर निगम अंतर्गत शहरी क्षेत्र के थानों एवं ओपी प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे नियमित वाहन जांच के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसएसपी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन सुनिश्चित कराया जाए। जांच के दौरान पुलिस विशेष रूप से इस बात पर नजर रख रही है कि कोई भी व्यक्ति बड़ी मात्रा में नगद राशि लेकर तो नहीं जा रहा है। इसके अलावा ऐसी किसी भी सामग्री की ढुलाई पर भी निगरानी रखी जा रही है, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने या उनके बीच वितरण के उद्देश्य से किया जा सकता है।
एसएसपी ने वाहन जांच के दौरान अवैध शराब की खेप पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है तथा संदिग्ध वाहनों की विशेष रूप से तलाशी ली जा रही है।
एसएसपी प्रभात कुमार ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को चुनाव से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो वह तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को डायल 112 पर सूचित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला पुलिस निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



