बीजेपी युवाओं को दे पहले नौकरी फिर मांगें वोट : कल्पना सोरेन
बीजेपी युवाओं को दे पहले नौकरी फिर मांगें वोट : कल्पना सोरेन
कल्पना ने निरसा में अनुपमा के लिए भरी हुंकारडीजे न्यूज, निरसा, धनबाद : रविवार को निरसा के रामकनाली स्थित काली मंदिर मैदान में धनबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में इंडिया महागठबंन के बैनर तले विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने संबोधित किया। कल्पना सोरेन ने कहा कि बीजेपी की सरकार नौकरी देने का पूराना वादा पूरा नहीं किया और फिर से उसके नेताववोट मांग रहे हैं। उन्होंने पूछा कि 2014 में मोदी सरकार ने नौकरी देने का जो वादा किया था, क्या उसे पूरा किया गया। नौजवानों के दस साल निकल गए लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली। उन्हेंने कहा कि देश के बेरोजगार युवाओं को केंद्र की सरकार से हिसाब मांगनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि पहले नौकरी दिजीए फिर आप वोट मांगिए। पहले पुराने वादे को पूरा कीजिए फिर वोट मांगिए। उन्होंने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिदुस्तां हमारा।
हिंद देश के निवासी सभी जन एक हैं, रंग-रूप-भाषा चाहे अनेक हैं। अलग-अलग रंगरूप, जाति-धर्म ही हमारे देश की खूबसूरती है। मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च ही हम सभी को बांध रखा है। हम सभी का सम्मान करते हैं। कल्पना सोरेन ने कहा कि धूप-पसीना न देखते हुए मतदान के दिन अपने मतदान केंद्रों पर जाएं और वोटकर अपने प्रत्याशी अनुपमा सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनावें। उन्होंने जनसमूह को दिखाते हुए कहा कि यह भीड़ नहीं बदलाव की ओर इशारा है। सभा को अनुपमा सिंह, विधायक अनूप सिंह, झामुमो नेता अमितेश सहाय आदि ने संबोधित किया।