नालसा ने पूर्वी टुंडी के आदिवासी टोला में किया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Advertisements

नालसा ने पूर्वी टुंडी के आदिवासी टोला में किया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : नालसा के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धनबाद बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश तथा सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो के आदेश पर डालसा पीएलवी ओमप्रकाश दास द्वारा पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत मोहलीडीह पंचायत के बड़बाद (आदिवासी टोला, दिना कुल्ही) में संवाद योजना के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य आदिवासी एवं ग्रामीण समुदाय को उनके कानूनी अधिकारों तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था। इस दौरान उपस्थित लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा की विभिन्न योजनाओं, महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, श्रम कानून एवं सामाजिक न्याय से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर भी लोगों को जागरूक किया गया। डालसा प्रतिनिधियों ने न्यायालय से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल एवं सहज भाषा में समझाया तथा किसी भी कानूनी समस्या के समाधान के लिए बिना संकोच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करने का आह्वान किया। शिविर में मुख्य रूप से दिलीप राम, पीएलवी रमेश किस्कू, प्रदीप गोराई सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top