

























































जंगलपुर में बनेगा हाई स्कूल: मंत्री सुदिव्य

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद): जंगलपुर में हाई स्कूल का निर्माण कराया जाएगा। तीन पंचायतों के लिए हाई स्कूल का मांग पत्र मिला है। इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और अगले वर्ष तन स्कूल का शिलान्यास हो जाएगा। उक्त बातें नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहीं। वह जंगलपुर में आजाद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। क्लब के मुख्य संरक्षक झामुमो जिला सचिव मन्नू आलम ने अतिथियों का स्वागत किया। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह, सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे, झामुमो जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, नीलम मिश्रा, जिप सदस्य हसीना खातून, शांतिराम रजवार एवं मोकिम अंसारी ने अपने विचार रखे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सफल बनाने में आजाद स्पोर्टिंग के अध्यक्ष मोतीउर रहमान अंसारी, सचिव अताउल अंसारी, मुखिया मेराज अंसारी व अख्तर अंसारी, मुबारक अंसारी, आफताब अंसारी, अमर सिंह, परेश सोरेन, जाहिद हुसैन, शमीम अंसारी, खालिद अशरफ, बेलाल अंसारी, महमूद अंसारी आदि का योगदान रहा।



